Honor के इस 5G फ़ोन के 108MP कैमरा से हो जाएगा आपको प्यार.. मात्र 1,254 देकर खरीदें !

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

Honor X9b: अगर आप भी बदलते समय के साथ एक ऐसा 5G फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं जिसमे काफ़ी बढ़िया कैमरा हो, परफॉर्मेंस भी तगड़ी हो और स्टाइलिश लुक हो तो आपको एक रुख Honor के X9b फ़ोन पर कर लेना चाहिए। इस फोन में आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा तो देखने के लिए मिलता ही है। इसी के साथ 8GB की रैम और Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर इसमें काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देते हैं। आइए जानते हैं इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसे मात्र 1,254 की शुरुआती कीमत में खरीदने का पूरा तरीका।

Honor X9b फोन के 108MP कैमरा से हो जाएगा आपको प्यार, जानें फीचर्स

अगर हम Honor X9b फोन में आने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 5800 mAh की एक बड़ी बैटरी देखने के लिए मिल जाती है जो काफी आराम से 2 दिन का बैटरी बैकअप दे देती है।

Honor के इस फोन में 6.78 इंच की Full HD+ Amoled डिस्प्ले देखने के लिए मिल जाती है जो 1.7 बिलियन कलर्स के साथ रियलिस्टिक व्यूइंग एक्सपीरियंस तथा 120 Hz का रिफ्रेश रेट देती है। इस रिफ्रेश रेट से आप समझ सकते हैं की आपका फोन काफी स्मूथ चलने वाला है। यह फोन Android 13.0 के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर रन होगा जिसमे समय समय पर अपडेट भी देखने को मिलेंगे। इसी के साथ Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर और 8GB रैम तथा 256GB की इंटरनल स्टोरेज की साझेदारी से आपको काफी बढ़िया परफॉर्मेंस भी मिल जायेगी।

इस फोन के रियर में आपको 108MP +5MP +2MP कैमरा सेटअप तो वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है, यह सभी कैमरा Ultra HD में फोटोस और वीडियो को बनाते हैं, इसी के साथ आप विभिन्न मोड्स में भी वीडियो को बना सकते हैं।

Honor X9b फोन को मात्र 1,254 देकर खरीदें इस प्रकार

अगर हम Honor X9b फोन की वास्तविक कीमत की बात करें तो वह 30,999 रुपए है लेकिन अभी यही फोन फ्लिपकार्ट पर आपको डिस्काउंट के पश्चात 25,999 रुपए में मिल रहा है। अगर आपके पास उतना बजट नहीं है तो मात्र 1,254 रूपए में भी इस फोन को खरीद सकते हैं। दरअसल, 1,254 रूपए से इस फोन की किस्त चालू हो जाती है जिसको आपको पूरे 24 महीनों तक भरना होता है, गौरतलब है शुरुआती कीमत आपको महज 1,254 रूपए रुपए ही देनी होगी।

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.