Mahindra Thar Earth Edition: महिंद्रा कंपनी के तरफ से आने वाली Thar गाड़ी भारत में कितनी लोकप्रिय है यह शायद हमें आपको विस्तार से बताने की आवश्यकता नहीं है। इसी कड़ी में कंपनी ने भी अपनी Thar Earth Edition को लॉन्च कर दिया है जो लोगों को जमकर पसंद आ रहा है। दरअसल यह है तो Thar Desert पर ही बेस्ड गाड़ी लेकिन इसमें कुछ खास चीजों को जोड़ा गया है जो नॉर्मल थार गाड़ी से इसे बिल्कुल अलग बनाता है। आइए जानते हैं इसमें आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत के नाते में।
Mahindra Thar Earth Edition गाड़ी के सभी फीचर्स
सबसे पहले Mahindra Thar Earth Edition गाड़ी के अंदर आपको बिल्कुल एक “Desert Fury” का शेड देखने के लिए मिल जायेगा। इसी के साथ महिंद्रा ने इसमें नए Silver Finished एलॉय व्हील्स, ORVMs और ग्रिल में भी इस शेडिंग को किया है। साथ ही “Earth Edition” की बेजिंग आपको B पिलर्स और मैट Black फिनिश में भी देखने को मिल जाएगी।
उसके पश्चात जो सबसे ध्यान देने योग्य भिन्नता है वह है इस गाड़ी में मिलने वाली ड्यूल टोन लेदर सीट अफॉल्स्टरी हो बढ़िया सिलाई के साथ आती है। वहीं नॉर्मल फीचर्स में आपको इस गाड़ी में और कुछ ज्यादा बदलाव देखने के लिए नहीं मिलता है। इसमें आपको 7 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।।
वहीं सुरक्षा के फीचर्स के रूप में इसमें आपको डुएल फ्रंट एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं।
Mahindra Thar Earth Edition गाड़ी के पावर्ट्रेन की बात करें तो इसमें आपको एक 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 152 PS की अधिकतम पावर तथा 300 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है, यह वेरिएंट 6 स्पीड ऑटोमिक तथा मैन्युअल ट्रांसमिशन में भी मिल जाता है। वहीं इस गाड़ी में आपको एक दूसरा 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी देखने के लिए मिल जाता है जो 132 PS की अधिकतम पावर तथा 300 NM का टॉर्क जनरेट करता है, यह ऑप्शन भी 6 स्पीड ऑटोमैटिक तथा मैनुअल ट्रांसमिशन में मिल जाता है।
Mahindra Thar Earth Edition गाड़ी की कीमत
Mahindra Thar Earth Edition गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 15.40 लाख़ रुपए से शुरू होकर 17.60 लाख तक जाती है। थार के स्टैंडर्ड वेरिएंट से इस गाड़ी के हर वेरिएंट की कीमत में आपको 40,000 रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। इस प्राइस प्वाइंट पर यह गाड़ी Maruti Jimny के चारों खाने चित्त में सक्षम है।