कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड की तरफ से स्मॉलकैप स्टॉक्स में लगातार बढ़ते हुए इनफ्लो को देखते हुए एकमुश्त निवेश के विषय में अहम फैसला लिया गया है। दरअसल बड़ी खबर यह है कि AMC यानी की एसेट मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से अब स्मॉलकैप फंड्स में LumpSum यानी एकमुश्त निवेश पर रोक लगा दी गई है।
तारीख 26 फरवरी 2024 के दिन कंपनी की तरफ से जारी किए नोटिफिकेशन के आधार पर अगले महीने तारीख 4 मार्च 2024 से कोटक स्मॉल कैप फंड में स्विच इन सहित अन्य माध्यम से एकमुश्त निवेश के ऊपर रोक लगा दी जायेगी। फंड हाउस के अनुसार निवेशकों की हितों के लिए यह फैसला लिया गया है।
एकमुश्त निवेश पर रोक
AMC द्वारा सीधे तौर पर स्मॉल कैप फंड में एकमुश्त निवेश के ऊपर रोक लगा दिया गया है। अतः इसके अनुसार एक महीने में अब सिर्फ प्रति पैन केवल 2 लाख रुपये तक का ही निवेश करने की अनुमति है। लेकिन एसआईपी और एसटीपी के जरिए फ्रैश निवेश पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई गई है। पर किसी भी महीने प्रति पैन 25,000 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
स्मॉलकैप में जोरदार तेजी
बीते कुछ समय से स्मॉलकैप फंड्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में (21 फरवरी 2024 तक) निफ्टी स्मॉल कैप 250 इंडेक्स 65.8 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।
साल 2023 में सबसे अधिक 41,035 करोड़ रुपये का निवेश एक कैलेंडर वर्ष के दौरान स्मॉल कैप फंड्स में देखने को मिला था। साथ ही मिडकैप फंड्स में 22,913 करोड़ रुपए जबकि लार्जकैप फंड्स में 2968 करोड़ रुपए का निवेश देखा गया था।
इन फंड्स ने भी लगाया है रोक
इससे पहले सितंबर 2020 में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड्स से पहले एसबीआई म्यूचुअल फंड, जुलाई 2023 में निप्पॉन इंडिया लाइफ एसेट मैनेजमेंट और टाटा म्यूचुअल फंड की ओर से भी स्मॉल कैप फंड्स में एकमुश्त निवेश पर रोक लगाई गई है।