Vivo Y200e 5G: Vivo कंपनी ने देखते ही देखते 5G फ़ोन सेगमेंट में अपने काफी स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिए हैं जिसमे ग्राहकों को बजट के अनुसार बेहतर फीचर्स मिल जाते हैं। इसी कड़ी में Vivo के Y200e 5G फोन पर कंपनी काफी बढ़िया 16% का डिस्काउंट से रही है। साथ ही यह फोन काफी बढ़िया Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है जो बढ़िया परफार्मेंस तो देता ही है साथ ही इसमें लगा 50 MP कैमरा किसी DSLR कैमरा को भी फेल कर देता है। आइए जानते हैं इसमें आने वाले सभी फीचर्स तथा इस फोन को कम दाम पर खरीदने का पूरा तरीका।
Vivo Y200e 5G फोन में आने वाले सभी फीचर्स
अगर हम Vivo Y200e 5G फोन में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी मिल जाती है जिससे आप इस फोन को पूरा दिन आराम से चला सकते हैं। अगर बैटरी खत्म हो जाए तो फास्ट चार्जिंग के लिए भी इसमें 44 Watts का फास्ट FlashCharge चार्जर मिल जाता है। इस चार्जर की मदद से आप अपने फोन को काफी जल्दी चार्ज कर सकते हैं।
Vivo Y200e 5G फोन में 6.67 इंच की Full HD+ Amoled डिसप्ले भी दी गई है जो काफी रियलिस्टिक व्यूइंग एक्सपीरियंस तो देती ही हैं, इसी के सात यह 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देती हैं। यह फोन Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) पर रन होता है। इस के साथ इसमें आपको Snapdragon 4 Gen 2 का धांसू प्रोसेसर मिल जाता है जो चाहे आप हैवी गेमिंग, एडिटिंग करें तो भी फोन को लैग नहीं होने देता। फोन में आपको 8GB रैम तथा 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है जिसको आप 1 TB तक बढ़ा सकते हैं।
वहीं रुख करें इस फोन के कैमरा सेटअप का तो इसके रियर में आपको 50MP +2MP तथा फ्रंट में 16 MP का कैमरा मिल जाता है। यह कैमरा किसी DSLR कैमरा की ही भांति बढ़िया फोटोस क्लिक करता है। इस फोन के अंदर Anti Stain Coating भी लगाई गई है जो आपके फोन के रियर को बिल्कुल नए जैसा बनाए रखती है।
Vivo Y200e 5G फोन पर मिल रहा 16% का डिस्काउंट, जानें कीमत
अगर हम Vivo Y200e 5G फोन की वास्तविक कीमत की बात करें तो वह 23,999 रुपए है लेकिन अभी यह फ्लिपकार्ट पर कुल 16% के डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं इस फोन को आप EMI का चयन कर भी खरीद सकते हैं जिसमे महज 980 रूपए प्रति माह से इसकी किस्त शुरू हो जाती है।