Samsung की होगी छुट्टी! भारत में जल्द एंट्री लेगा Vivo का 12GB RAM और 120W फास्ट चार्जिंग वाला फोन, देखें फीचर्स

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Vivo कंपनी ने अपने कम बजट में बेहतरीन और धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन की बदौलत भारतीय मार्केट में बीते दशक में काफी नाम कमाया है। अब भारतीय लोग इस कंपनी के स्मार्टफोन पर आंख बंद करके भरोसा करने लगे हैं और हो भी क्यों ना Vivo कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खड़ी उतरी है।

इस बीच अब Vivo ने भारतीय मार्केट में अपना नया और धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है – Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन। ये स्मार्टफोन 12GB RAM और 120W फास्ट चार्जिंग से लैस होने वाला है, जो 24 जून 2024 तक भारतीय मार्केट में एंट्री ले सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में –

Vivo Y100t 5G का प्रीमियम डिस्प्ले

आपको बता दें कि Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन में ग्राहकों के बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस के लिए 6.64-इंच का LCD डिस्प्ले मिलने वाला है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, फुलएचडी+ 2,388 × 1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 394ppi पिक्सल डेंसिटी, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,500:1 कंट्रास्ट के सपोर्ट के साथ आएगा।

Vivo Y100t 5G का धांसू कैमरा

बता दें कि Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन में रियर साइड पर आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। इसमें 64 MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Vivo Y100t 5G का बेजोड़ प्रोसेसर

बता दें कि Vivo Y100t 5G में बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ धांसू गेमिंग के लिए MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन की पावरफुल बैटरी

Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के तौर पर 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन की कीमत

आपको बता दें कि Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को 29,990 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

इस प्राइस रेंज में आपको इस स्मार्टफोन का 12GB RAM और 256 GB Internal Storage वाला वेरिएंट मिल सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.