TVS कंपनी को भारतीय मार्केट के टू व्हीलर्स सेगमेंट का किंग माना जा सकता है। अबतक कंपनी ने कई दमदार बाइक्स और स्कूटरों को मार्केट में पेश किया है, लेकिन बात अगर TVS Apache की हो तो, ये धांसू बाइक हर एक से आगे निकल जाती है। इस बाइक के हर एक वेरिएंट को मार्केट में काफी पसंद किया जाया है, जिसमें TVS Apache RTR 160 भी शामिल है।
इस बाइक का लुक हो या फीचर्स, हर एक पर सभी दीवाने रहते हैं। हालांकि इस बाइक की कीमत कुछ वर्ग के लोगों के लिए थोड़ी सी ज्यादा हो जाती है, जिसके कारण कई लोग इस दमदार बाइक को खरीद नहीं पाते। हालांकि अब चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि आप महज 40 हजार रुपए में इस दमदार बाइक को अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे –
TVS Apache RTR 160 की कीमत
TVS Apache RTR 160 की कीमत की बात करें तो ये धांसू बाइक भारतीय मार्केट में 1.19 लाख रुपये (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.26 लाख रुपये (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है।
हालांकि ऑन रोड आते-आते ये बाइक और भी ज्यादा महंगी हो जाती है, जिसके कारण कई लोगों के पहुंच से बाहर हो जाती है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर आप इस बाइक को महज 40 हजार रुपए में ही घर ले जा सकते हैं।
महज 40 हजार में घर ले जाएं TVS Apache RTR 160
बता दें कि बजट प्रॉब्लम से जूझ रहे ग्राहकों के लिए कंपनी द्वारा TVS Apache RTR 160 पर फाइनेंस की सुविधा की प्रदान की गई है, जिसके तहत आप महज 40 हजार रुपए का डाउनपेमेंट करके इस धांसू बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं।
बची हुई राशि यानी 99,671 रुपए का आपको बैंक द्वारा 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन प्रदान कर दिया जाएगा। वहीं इसके बाद आप अगल 3 साल तक प्रतिमाह महज 3,202 रुपए की EMI भरकर इस बाइक की कुल राशि का भुगतान कर सकते हैं।
TVS Apache का पावरफुल इंजन
बता दें कि TVS Apache में 159.7 cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 16.04 PS की अधिकतम पावर और 13.85 Nm का पिक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं इस बाइक में आपको 47 kmpl तक का धांसू माइलेज भी देखने को मिल जाता है।