भारतीय मार्केट में हर गुजरते दिन के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में सभी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों, स्कूटरों को बाइक्स को मार्केट में पेश करने में लगी हुई है। इस बीच अब इलेक्ट्रिक साइकिलों की डिमांड भी मार्केट में काफी बढ़ गई है।
तो आज हम आपको ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कम बजट में आपको दमदार फीचर्स और लंबी रेंज देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम है – Voltron Electric Cycle, जिसमें कई दमदार फीचर्स के साथ 100 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल जाती है। तो आइए जानते हैं Voltron Electric Cycle के बारे में –
Voltron Electric Cycle के धांसू फीचर्स
बता दें कि Voltron Electric Cycle कई दमदार और आधुनिक फीचर्स से लैस है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, नायलॉन टायर ,लो बैट्री इंडिकेटर, पैदल चलित, डिस्क ब्रेक वेरिएंट जैसे शानदार फीचर्स आपको मिल जाते हैं।
वहीं इसके अलावा इस बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Voltron Electric Cycle की बैटरी पावर
Voltron Electric Cycle में 36 V 11 Ah की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में लगभग 100 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो पाती है। वहीं इसमें 300 वोल्ट का बीएलडीसी मोटर भी दिया गया है, जो इस साइकिल को 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में मदद करता है।
Voltron Electric Cycle की कीमत
बता दें कि Voltron Electric Cycle को कंपनी द्वारा मात्र 35000 की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक साइकिल गरीब वर्ग के लोगों के लिए भी काफी बेहतर और किफायती विकल्प साबित हो सकती है।