Hyundai की इस कार का डिटेल चुपके से हो गई लीक, अगले साल भारत में होगी लॉन्च, देखें फीचर्स

Avatar

By Abhishek

Published on:

Hyundai Tucson Facelift: दोस्‍तों, कारों के शौकीनों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है! हुंडई जल्द ही अपनी नई टक्सन फेसलिफ्ट के साथ भारतीय बाजार में अपनी धाक जमाने वाली है । ये SUV दमदार लुक, शानदार फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होकर मार्केट में लॉन्‍च हो रही है। तो चलिए देखते हैं इसकी खासियतों पर, और जानते हैं कब होगी ये धांसू गाड़ी लॉन्च!

Hyundai Tucson Facelift का डिजाइन

Hyundai Tucson Facelift के डिजाइन में मामूली चेंजेस किए गए हैं। जिससे ये SUV सड़क पर और भी बेहतर नजर आने लगी है। सामने की तरफ इसमें एक नया ‘पैरामीट्रिक ज्वेल’ ग्रिल है जिसके दोनों तरफ 4 LED डेटाइम रनिंग लाइट दी हैं। हेडलैंप और फ्रंट बंपर में भी मामूली बदलाव हुए हैं और हुंडई ने SUV में Sलॉय व्हील का एक नया सेट दिया है। इसके फ्रंट और रियर दोनों प्रोफाइल में एक नई स्किड प्लेट भी मिलती है।

Hyundai Tucson Facelift का इंटीरियर

फेसलिफ्ट मॉडल के इंटीरियर में एक नया डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। गियर सेलेक्टर सेंट्रल कंसोल से स्टीयरिंग कॉलम पर एक डंठल पर चला गया है। एसी वेंट और स्टीयरिंग व्हील को भी अपडेट किया गया है। जबकि 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम अब एक ही हाउसिंग में इंटीग्रेटेड किया गया है।

सेंटर कंसोल में AC टेम्परेचर और पंखे की ब्लोअर स्पीड सेट करने के लिए रोटरी डायल मिलते हैं। जबकि बोस साउंड सिस्टम के लिए वॉल्यूम को एक छोटे नॉब के माध्यम से कंट्रोल किया जाता है।

AC सेटिंग्स के माध्यम से टॉगल करने के लिए फिजिकल बटन और दूसरे कामों के लिए कैपेसिटिव बटन दिए हैं। कंट्रोल पैनल के नीचे, आपको USB Type-C पोर्ट, एक 120V सॉकेट और एक वायरलेस चार्जिंग पैड दिया है। जबकि फ्रंट सीट आर्मरेस्ट के ठीक आगे एक स्टोरेज क्यूबी और 2 कप होल्डर दिया है।

Hyundai Tucson Facelift के फीचर्स

ऐसा माना जा रहा है कि Hyundai Tucson Facelift में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, पावर्ड टेलगेट, 6 एयरबैग, लेवल 2 ADAS फीचर्स, ESP और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Hyundai Tucson Facelift का इंजन

Hyundai Tucson Facelift में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलेंगे। पेट्रोल इंजन 150hp की पावर और 192Nm का टॉर्क पैदा करता है। डीजल इंजन 185hp की पावर और 400Nm का टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।

Hyundai Tucson Facelift की प्राइस

Hyundai Tucson Facelift की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Hyundai Tucson Facelift का कॉम्पिटिशन

Hyundai Tucson Facelift का मुकाबला Jeep Compass, Tata Harrier, Kia Sportage और MG Hector Plus से होने की उम्‍मीद है।

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।