Ather का ये नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच को तैयार– Ather Rizta: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। जिसे देखो वह पेट्रोल वाले स्कूटर को छोड़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शिफ्ट हो रहा है।
यह एक अच्छी बात भी है जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहता है साथ ही नाजायज पैसे पेट्रोल में भी नहीं गंवाने पड़ते हैं।
इसी सेगमेंट में Ather कंपनी ने अपना काफी अच्छा नाम कमा लिया है और वह एक के बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करते ही रहते हैं। इसी बीच कंपनी ने अपना Ather Rizta स्कूटर भी लॉन्च करने का प्लान कर लिया है। आईए जानते हैं स्कूटर में आने वाले फीचर्स तथा इसकी कीमत क्या होने वाली है।
Ather Rizta स्कूटर कब होगा लॉन्च, डिजाइन है कुछ इस प्रकार
अगर हम बात करें Ather Rizta स्कूटर के लॉन्चिंग की तो इस स्कूटर को भारतीय बाजार में वर्ष 2024 के अंत तक अथवा वर्ष 2025 के शुरुआत में ही लॉन्च कर दिया जायेगा। हालांकि, अभी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा कंपनी के तरफ से नहीं की गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी कुछ समय पहले Ather कंपनी के CEO तरुण मेहता द्वारा स्कूटर कि टेस्टिंग के दौरान कुछ झलक देखने के लिए मिली थी।
और अभी मशहूर कॉमेडियन “अनुभव सिंह बस्सी” ने भी इस स्कूटर की अपने साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है “ Yah hai mera naya #Rizta.”। जिससे हमे स्कूटर का डिजाइन समझ में आ रहा है और यह देखने में बिल्कुल फैमिली स्कूटर की तरह लग रहा है।
स्कूटर ने आकर्षक हैडलाइट, एक बड़ा फ्लोर बोर्ड, स्पेशियस सीट तथा पिलियन के लिए ग्रैब रेल देखा जा सकता है। हालांकि अभी स्कूटर का वास्तविक लुक सामने नहीं आया है और यह भी बताना अभी मुश्किल है कि किन कलर ऑप्शन में स्कूटर को पेश किया जाएगा।
हालांकि जिस हिसाब से स्कूटर की हाईप बनाई जा रही है इसको देखकर यह कहना नहीं होगा की Ather की तरफ से आने वाल यह अगला मास्टरपीस स्कूटर साबित हो सकता है।
Ather Rizta स्कूटर में आने वाले फीचर्स, जानें कीमत
अगर हम Ather Rizta स्कूटर में आने वाले फीचर्स की बात करें तो हम कयास लगा सकते हैं कि इसमें आपको Ather 450S के सामान ही बैटरी और रेंज देखने के लिए मिलने वाली है। इसमें आपको 2.9 kWh का बैटरी पैक और 115 KM की रेंज ऑफर की जा सकती है।
हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आगे चलकर कंपनी इस स्कूटर के और भी वेरिएंट लॉन्च करेगी और Ather Rizta स्कूटर को बड़े बैटरी पैक ऑप्शन के साथ तथा ज्यादा रेंज के साथ मार्केट में उतारेगी। वहीं सूत्रों की मानें तो इसमें आपको अधिकतर फीचर्स जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आदि फीचर्स Ather 450S जैसे ही देखने को मिलेंगे।
वहीं बात करें Ather Rizta स्कूटर की कीमत की तो इसकी कीमत कंपनी द्वारा 1.30 लाख रुपए (Fame 2 subsidy) को जोड़कर रखी जाती है। अगर यह स्कूटर इस प्राइस प्वाइंट पर लॉन्च होता है तो इसकी सीधी टक्कर TVS iQube, Vida V1 Pro तथा Bajaj Chetak जैसे स्कूटर से होगी।