Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड लगातार मार्किट में बढ़ रही है लेकिन इस डिमांड से पेट्रोल स्कूटर पर ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिल रहा है। यामाहा ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर को बाजार में पेश किया है। बताया जा रहा है की इस स्कूटी में 68 kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। आइये देखते है इसके धांसू फीचर्स
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid का डिज़ाइन
यामाहा के इस स्कूटर का डिज़ाइन इसके 110cc वाले सिबलिंग से मिलता झूलता है। बताया जा रहा है की इसमें हैंडलबार को राइडर के और नजदीक कर दिए गए है। इसमें कर्वी एग्जॉस्ट हीट शील्ड है जो स्कूटर की थीम के साथ अच्छी तरह से मेल खाती है।
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid का इंजन
अगर बात करे इसके इंजन की तो इसमें 125cc का हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो 16 % ज्यादा माइलेज और 30 % ज्यादा टॉर्क जेनेरेट करता है। इसका इंजन 9.7Nm से लेकर 10.3Nm तक का पीक टॉर्क और 8.2PS की पावर जेनेरेट करता है। इस स्कूटर का कुल वजन 99kg है।
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid सेफ्टी फीचर्स
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid में सेफ्टी के लिए सीबीएस के साथ सामने 190 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के लिए इसमें एक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे एक सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसमें 12-इंच फ्रंट और 10-इंच रियर अलॉय व्हील दिए गए है।
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की कीमत
बताया जा रहा है की Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की कीमत भारतीय बाजार में 80,100 से लेकर 92,830 रूपये तक जाती है। यह स्कूटर भारत में Hero Destini 125, TVS Jupiter, Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 जैसे स्कूटर से मिक़बला करता है।