BYD Seal EV: जल्द होगी भारत में लॉन्च होगी, मिलेगी 700 किमी की रेंज, देखें फीचर्स से लेकर प्राइस

Avatar

By Abhishek

Published on:

BYD Seal EV: टेस्ला मॉडल 3 की कॉम्‍पटीटर BYD Seal भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह 700 किलोमीटर की रेंज और 530bhp की पावर के साथ 3.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

BYD, चीन की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी, जल्द ही भारत में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान BYD Seal EV लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में इस कार को पेश किया था और अब यह मार्च 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

BYD Seal EV की रेंज और पावर

BYD Seal EV ड्युअल मोटर लेआउट के साथ 700 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। यह 3.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 530bhp की पावर जनरेट कर सकती है। यह BYD को भारत में सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक बना देगा।

BYD Seal EV का बैटरी पैक और बूट स्पेस

अगर बात करे इसके बैटरी पैक और बूट स्पेस की तो BYD Seal कार 82.5kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। इसमें 12 लीटर का फ्रंट बूट स्पेस और 400 लीटर का रियर बूट स्पेस होगा।

BYD Seal EV का इंटीरियर और फीचर्स

BYD Seal में एक रेडिकल इंटीरियर है जिसमें कई प्रीमियम फीचर्स हैं। इसमें ट्रेडमार्क रोटेटिंग 15.6 इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और स्पोर्ट सीटें शामिल हैं।

BYD Seal EV का कॉम्‍पटीशन

बताया जा रहा है की BYD Seal का मुकाबला भारत में Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 और Tesla Model 3 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान से होगा।

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।