Maruti Arena Cars Discount: जब से भारत में गाड़ियों का प्रचलन आया तब से अभी तक मारुति कंपनी ने मार्केट में अपनी धाक जमा रखी है। मारुति कंपनी भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट सेगमेंट को पकड़ कर चलती है और एक से बढ़कर एक बढ़िया फीचर्स वाली गाड़ियां कम दाम में ऑफर करती है। इसी कड़ी में अब मारुति कंपनी ने अपनी कुल 8 Arena गाड़ियों पर डिस्काउंट दिया है। आइए जानते हैं किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Alto 800
मारुति की Alto 800 फिलहाल डिसकंटिन्यू हो चुकी है लेकिन जो अभी बची हुई इन्वेंटरी है उस पर मारुति ने कुल 15,000 का डिस्काउंट ऑफर किया है। जिसमे 15,000 की छूट एक्सचेंज बोनस के तौर पर मिल रही है। डिस्कंटीन्यू होते समय इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 3.54 लाख़ रुपए से शुरू होकर 5.13 लाख़ रुपए के बीच में थी।
Alto K10
मारुति कंपनी अपनी Alto K10 पर कुल 62,000 का डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, यह डिस्काउंट कंपनी केवल अपनी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली गाड़ियों पर ही ऑफर कर रही है। इसमें 40,000 का कैश डिस्काउंट, 15,000 का कैश बोनस तथा 7,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। अभी यह गाड़ी 3.99 लाख़ से 5.96 लाख की एक्स शोरूम कीमत में आती है।
S-Presso
आपकी जानकारी के लिए बता दें S-Presso के भी केवल AMT ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट पर ही डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमे कंपनी 40,000 का कैश डॉस्काउंट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस तथा 6,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यानी आपको यहां पर कुल 61,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। बात करें इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत की तो यह 4.27 लाख़ रुपए से से शुरू होकर 6.12 लाख़ तक जाती है।
Eeco
मारुति अपनी Eeco के भी पेट्रोल वेरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में यदि आप भी इस गाड़ी को लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 15,000 का कैश डिस्काउंट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस तथा 4,000 के कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ कुल 29,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। मौजूदा समय में आपको Eeco 5.32 लाख़ से 6.58 लाख़ की एक्स शोरूम कीमत में मिलती है।
Celerio
Celerio पर भी मारुति कंपनी ने लोगों की डिमांड देखते हुए डिस्काउंट ऑफर किया है, जिसमे कंपनी 35,000 का कैश डिस्काउंट मैनुअल तथा CNG वेरिएंट पर दे रही है तो वहीं AMT वेरिएंट पर कुल 61,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमे 40,000 का कैश डिस्काउंट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस तथा 6,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। बात करें मारुति की तरफ से आने वाली इस Compact हैचबैक की कीमत की तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.37 लाख़ से शुरू होकर 7.10 लाख तक जाती है।
Wagon R
इस समय अगर आप Wagon R लेते हैं तो इस पर भी आपको कुल 61,000 का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमे 35,000 का कैश डिस्काउंट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस, 6,000 के कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ कुल 5,000 का एडिशनल एक्चेंज बोनस भी 7 वर्ष से कम अवधि वाली गाड़ी को एक्सचेंज करने पर मिल रहा है। अभी के समय में Wagon R की कीमत 5.55 लाख़ से शुरू होकर 7.38 लाख़ तक जाती है।
Swift
वर्तमान समय में मारुति ने अपनी “आल टाइम पॉपुलर” Swift गाड़ी पर भी डिस्काउंट ऑफर किया है जिसमे इसके AMT वेरिएंट पर आपको 15,000 का कैश डिस्काउंट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस, 5,000 का एडिशनल एक्चेंज बोनस तथा 7,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलाकर कुल 42,000 का डिस्काउंट मिल रहा है।भारत में इस गाड़ी को काफी पसंद किया जाता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख़ से शुरू होकर 9.03 लाख तक जाती है।
Dzire
मारुति अपनी Dzire हैचबैक पर भी कुल 37,000 का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसमे आपको 15,000 का कैश डिस्काउंट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस तथा 7,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। यह सभी डिस्काउंट सिर्फ AMT वेरिएंट पर उपलब्ध हैं। मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट पर 5,000 रुपए का ही कैश डिसाउंट मिल रहा है तथा बाकी सारे ऑफर इस पर भी हैं। मौजूदा समय में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 6.57 लाख़ से शुरू होकर 9.39 लाख़ तक जाती है।