Tecno Spark 20 के साथ कंपनी दे रही है शानदार ऑफर्स, 10,499 रुपए के फोन के साथ मिल रहे हैं 8 हजार तक के एडिशनल बेनेफिट, यहां देखें पूरी डिटेल

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Tecno कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Tecno Spark 20 लॉन्च किया है, जिसमें 32MP सेल्फी कैमरा, 50MP रियर कैमरा, 16GB RAM (8GB+8GB) और 5,000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स महज 10,499 रुपए में मिल जाते हैं।

हालांकि अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन पर और भी कई एडिशनल बेनेफिट्स दिए हैं, जिसे सुन ग्राहकों की लॉटरी लगने वाली है। दरअसल, इस स्मार्टफोन को खरीदने पर आपको 8 हजार रुपए तक के एडिशनल बेनेफिट मिल सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में पूरी डिटेल –

Tecno Spark 20 पर मिल रहे हैं Additional Benefits

आपको बता दें कि Tecno Spark 20 पर कंपनी आपको कई एडिशनल बेनेफिट दे रही है। इसमें सबसे पहले नंबर पर आता है OTTplay Premium सब्सक्रिप्शन, जो कि आपको इस स्मार्टफोन के साथ बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है, जिसकी सब्सक्रिप्शन वैल्यू 4,897 रुपये है। इस सब्सक्रिप्शन के तहत आप 19 OTT ऐप्स का कंटेंट मुफ्त में देख सकते हैं।

वहीं इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन के साथ महज 2 रुपए एकस्ट्रा चुकाने पर 4 महीने की Audible membership Free मिलने वाली है, जो काफी फायदेमंद सौदा है।

Tecno Spark 20 स्मार्टफोन पर भी मिल रहा है तगड़ा ऑफर

आपको बता दें कि कंपनी द्वारा Tecno Spark 20 स्मार्टफोन पर भी तगड़़ा ऑफर दिया जा रहा है। फिलहाल अमेजन शॉपिंग साइट पर इस फोन के 256GB Storage वेरिएंट पर कंपनी फ्लैट 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में इसके 256GB Storage वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है, लेकिन इस ऑफर के तहत आप इस महंगे वेरिएंट को भी 10,499 रुपए में खरीद सकते हैं।

Tecno Spark 20 Smartphone का डिस्प्ले

Tecno Spark 20 Smartphone में 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलने वाला है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Tecno Spark 20 Smartphone का धांसू प्रोसेसर

प्रोसेसर के तौर पर Tecno Spark 20 Smartphone में आपको MediaTek Helio G85 एंट्री लेवल प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो नॉर्मल यूज से लेकर गेमिंग तक के लिए भी परफेक्ट है।

Tecno Spark 20 Smartphone का लग्जरी कैमरा

कैमरे की बात करें तो Tecno Spark 20 Smartphone में आपको 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और साथ ही फ्रंट में 32MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाता है। 

Tecno Spark 20 Smartphone की पावरफुल बैटरी

बैटरी की बात करें तो Tecno Spark 20 Smartphone में आपको 5,000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.