इलेक्ट्रिक ट् व्हीलर निर्माता कंपनी One Electric ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक बाइक One Electric Kridn को पेश किया है, जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। इस बाइक में आपको दमदार फीचर्स के साथ 110 किलोमीटर की धांसू रेंज भी देखने को मिल जाती है।
खास बात यह है कि इस बाइक को कंपनी ने रेट्रो लुक के साथ मार्केट में पेश किया है। ऐसे में अब इलेक्ट्रिक बाइक्स के दीवाने इस बाइक में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। तो आइए जानते हैं One Electric Kridn Electric Bike के फीचर्स और कीमत के बारे में –
One Electric Kridn Electric Bike के दमदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो One Electric Kridn Electric Bike में आपको कई दमदार और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल कंसोल ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट ,एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम ,वन टच सेल्फ स्टार्ट ,एलइडी डिस्पले ,फोग लाइट ,एलईडी लाइट लैंप ,हाइलोजन लैंप ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, अलार्म, टाइमर घड़ी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,एप कनेक्टिविटी, साइड इंडिकेटर ,साइड मिरर, बेकलाइट ,साइड स्टैंड जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
One Electric Kridn Electric Bike की बैटरी और रेंज
बता दें कि One Electric Kridn Electric Bike में लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 5.5 kW मोटर का सपोर्ट भी मिल जाता है, जो इस बाइक को 110 किलोमीटर तक की धांसू रेंज और 95 km/Hr की टॉप स्पीड प्रदान करता है।
One Electric Kridn Electric Bike की कीमत
कीमत की बात करें तो One Electric Kridn Electric Bike को 1.35 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है।