भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री करने में लगी हुई हैं। इस बीच कई चर्चित कंपनियों ने भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में पेश करनी शुरू कर दी हैं।
ऐसे में Mahindra ने भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट में अपनी क्यूट लुक वाली छोटी गाड़ी Mahindra Atom EV को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। इस कार लुक में बेहद ही क्यूट है और अपने छोटे साइज के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। तो आइए जानते हैं Mahindra Atom EV के फीचर्स के बारे में –
Mahindra Atom EV हैं दमदार फीचर्स से लैस
आपको बता दें कि Mahindra Atom EV एक से बढ़कर एक और धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें आपको पावर स्टीयरिंग ,पावर एसी , वन टच सेल्फ स्टार्ट, एयरबैग, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल इंडिकेटर, फोग लाइट ,एलईडी लाइट लैंप, हैलोजन लाइट, टच स्क्रीन डिस्प्ले ,बैक डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Mahindra Atom EV की पावरफुल बैटरी
बता दें कि Mahindra Atom EV में 7 Kwh की सुपर पावरफुल बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इस कार को लंबी रेंज देता है। वहीं इसमें 11 Kwh के प्रीमियम बैटरी पैक का भी विकल्प देखने को मिल जाता है।
Mahindra Atom EV का शानदार रेंज
बता दें कि Mahindra Atom EV में 7 Kwh की बैटरी के बदौलत आपको 120 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है, तो वहीं 11 Kwh के प्रीमियम बैटरी पैक में 200 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है। वहीं इस कार की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Mahindra Atom EV की कीमत
बता दें कि Mahindra Atom EV को मात्र 3 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है।