भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसे देखकर अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भारतीय मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पेश करती जा रही हैं। आए दिन एक से बढ़कर एक फीचर्स और धांसू रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च की जा रही है, जिसपर ग्राहक खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इन्हीं में से एक है Poise Grace Electric Scooter, जिसे हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ए-क्लास फीचर्स और शानदार रेंज तो मिलते ही हैं, साथ ही इसकी कीमत भी बजट में रखी गई है, जिसकी वजह से ये ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में आइए जानते हैं Poise Grace Electric Scooter के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Poise Grace Electric Scooter में मिलते हैं दमदार फीचर्स
बता दें कि Poise Grace Electric Scooter को कई आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स से लैस करके मार्केट में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टचस्क्रीन डिसप्ले ,डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,एलइडी डिस्पले, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप ,हैलोजन लैंप, मोबाइल कनेक्टिविटी ,अलार्म ,टाइमर घड़ी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वहीं इसके अलावा भी आपको इस स्कूटर में इड स्टैंड ,डिजिटल इंडिकेटर ,साइड मिरर ,लेदर सीट, ट्यूबलेस टायर ,मेटल एलॉय व्हील ,बैक लाइट, रिवर्स पार्किंग जैसे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Poise Grace Electric Scooter की पावरफुल बैटरी और मोटर
बता दें कि Poise Grace Electric Scooter में बेहतर और स्मूथ राइड के लिए 60V43Ah की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसके साथ 800 वोल्ट का शक्तिशाली बीएलडीसी मोटर भी इस्तेमाल किया गया है। वहीं फास्ट चार्जर की मदद से इस बैटरी को फुल चार्ज करने में महज 3 घंटे का समय लगता है।
Poise Grace Electric Scooter की रेंज और टॉप स्पीड
बता दें कि Poise Grace Electric Scooter आपको 100km तक की शानदार रेंज देने में सक्षम है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Poise Grace Electric Scooter की कीमत
बता दें कि Poise Grace Electric Scooter के स्टैंडर्ड वेरिएंट को मात्र 97 हजार रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत 1.08 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है।