फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Citroën ने भारत में अपनी नई मिड-साइज़ एसयूवी Citroen C3 Aircross को लॉन्च कर दिया है। ये कार अपने धांसू लुक के साथ प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन पावर के लिए ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
हालांकि इस धांसू SUV की कीमत ने कई ग्राहकों का दिल तोड़ दिया है, जिसकी वजह से कई ग्राहक इस दमदार कार को खरीद पाने से वंचित रह गए हैं। ऐसे में ग्राहकों की इस मजबूरी को समझते हुए कंपनी ने इस कार पर फाइनेंस की सुविधा लागू कर दी है, जिसके तहत आप महज 17 हजार रुपए की मंथली EMI पर इस कार को घर ले जा सकते हैं।
Citroen C3 Aircross की कीमत
बता दें कि Citroen C3 Aircross के स्टैंडर्ड वेरिएंट को कंपनी द्वारा ₹12.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹16.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है।
ऐसे में इस महंगे बजट वाली कार को हर वर्ग के लोग आसानी से खरीद पाए, इसके लिए कंपनी ने इस कार पर फाइनेंस की सुविधा लागू कर दी है, जिसके तहत कंपनी आपको बैंक द्वारा लोन पर महज 17000 प्रतिमाह की EMI के साथ इस कार को आपके नाम कर देगी।
Citroen C3 Aircross का फाइनेंस ऑफर
दरअसल, Citroen कंपनी द्वारा अपना दमदार कार Citroen C3 Aircross पर ग्राहकों के लिए फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है, जिसके तहत ये कार 5 साल के लिए 0% ब्याज पर उपलब्ध है। वहीं दूसरे ऑफर के तहत ये कार 10 प्रतिशत डाउनपेमेंट पर 60 महीनों के लिए महज 17000 रुपए प्रतिमाह की EMI पर लोन के जरिए उपलब्ध हो जाएगी।
Citroen C3 Aircross के दमदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Citroen C3 Aircross में आपको कई सारे आधुनिक और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस SUV में आपको एक 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सनरूफ के साथ अन्य भी कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Citroen C3 Aircross का पावरफुल इंजन
Citroen C3 Aircross में इंजन के तौर पर 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 109 हॉर्सपावर की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।