Realme कंपनी अपने लग्जरी और धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। इस मॉडर्न युग के युवा लोग ज्यादा ऐसे ही स्मार्टफोन के पीछे भागते हैं। ऐसे में Realme की निर्माता कंपनी ने ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए अपना एक और मास्टरपीस मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है।
इस स्मार्टफोन का नाम है – Realme 12 Pro Max 5G, जो जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है। फिलहाल इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरुर है कि आने वाले कुछ महीनों में ही कंपनी इस फोन को लॉन्च कर सकती है। ऐसे में आइए जान लेते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में –
Realme 12 Pro Max 5G स्मार्टफोन के बेहतरीन फीचर्स
लीक जानकारी की मानें तो Realme 12 Pro Max 5G स्मार्टफोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की संभावना है। इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व विजन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। साथ ही इसका डिस्प्ले रोलेक्स से इंस्पायर्ड लग्जरी वॉच डिजाइन पर आधारित होने की संभावना है।
बता दें कि इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर को लेकर कंपनी की तरफ से अबतक कोई कंफर्म जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है।
Realme 12 Pro Max 5G स्मार्टफोन का लग्जरी कैमरा
मौजूदा मिली जानकारी की मानें तो Realme 12 Pro Max 5G स्मार्टफोन में आपको कैमरे के तौर पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप पोर्ट्रेट लेंस और 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 890 लेंस देखने को मिल सकता है।
Realme 12 Pro Max 5G स्मार्टफोन की पावरफुल बैटरी
इस स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर अबतक कोई साफ जानकारी मिल नहीं पाई है, लेकिन लीक स्पेसिफिकेशंस की मानें तो Realme 12 Pro Max 5G स्मार्टफोन में आपको 4800mAh बैटरी और 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
Realme 12 Pro Max 5G स्मार्टफोन की संभावित कीमत
फिलहाल Realme 12 Pro Max 5G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक के अनुसार Realme 12 Pro Max दो स्टोरेज वैरियंट में आ सकता है। फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल की 35,999 रुपये हो सकती है।