Yamaha FZS Fi V4 : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यामाहा बाईक कई सालों से भारतीय लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाए रखा है। भारत में, यामाहा कंपनी ने सबसे पहले FZS Fi को स्पोर्टी लुक्स के साथ लॉन्च किया हैं। इस बाईक को बनाने में मॉडर्न टेक्नोलोजी का भी यूज किया गया है। इसका लॉन्चिंग भी शानदार फीचर्स के साथ हुईं हैं, जो एक पसंदीदा बाईक बन गया हैं। तो चलिए इस आर्टिकल के द्वारा हम इसके परफॉर्मेंस, इंजन पॉवर, और डिज़ाइन के बारे में पूरी डीटेल में जानते हैं..
Yamaha FZS Fi V4 की शानदार फीचर्स इसे बनाते हैं, बहुत खुब
अब अगर बात Yamaha FZS Fi V4 में दी गई फीचर्स की करे तो इसमें एलईडी टेल लाइट, एलईडी हेडलाइट, टायर हैंगिंग रियर मडगार्ड, और निचला इंजन गार्ड देखने को मिलेगा। इसके अलावा, मल्टी-फ़ंक्शनल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, और एसएमएस अलर्ट जैसी फीचर्स भी हैं। हालांकि इसमें एक फीचर की कमी है, जो है टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, जो इस बाइक में नहीं दिया गया है। लेकिन इसके स्मार्टफोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप इसके ईंधन खपत को ट्रैक और अंतिम पार्क किए गए जगह का रिकॉर्ड रख सकते हैं, जो इसकी खूबियों में शामिल है।
149सीसी के दमदार इंजन के साथ
अब अगर बात इसमें दी जाने वाली इंजन की करी जाए तो इस Yamaha FZS Fi V4 बाईक में सिंगल-ओवरहेड-कैमशाफ्ट और दो वाल्वों के साथ 149cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड का इंजन दिया गया है। जो 7,250 की आरपीएम पर 12.2bhp का पॉवर जेनरेट करता है और 5,500 आरपीएम पर 13.3nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Yamaha FZS Fi V4 की परफॉर्मेंस
अब अगर इस बाईक की परफॉर्मेंस की बात करी जाए तो इस बाईक का परफॉर्मेंस काफी शानदार है, जिसमें 3,000 आरपीएम पर आरामदायक फील होता है। साथ ही यह 4,000 आरपीएम पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देती है। यही शानदार खूबियां इसको दुसरे से अलग बनाता हैं।
महज क़ीमत इतनी! जानें EMI प्लान
अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने Yamaha FZS Fi V4 की कीमत 1.30 से लाख रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखा गया हैं। जिसकी ऑन रोड कीमत 1,47,024 रुपए पड़ती हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज की दर से 1,32,024 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 15,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 4,241 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।