300km से ज्यादा रेंज और बेहतरीन लुक के साथ Punch EV को टक्कर देने आ रही है Hyundai Inster EV, देखें डिटेल्स

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियां तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए Hyundai ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Inster EV को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने हाल ही में इसका शानदार टीज़र जारी किया है, जिसमें इसके लुक और फीचर्स की झलक दिखी। चलिए जानते हैं, इस नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरी जानकारी।

शानदार फीचर्स का कॉम्बिनेशन

रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai Inster EV में आपको मिलने वाले हैं कई आधुनिक फीचर्स। इसमें संभावित तौर पर 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और सुरक्षा के लिए कई एयरबैग्स होने की उम्मीद है। ऐसे में ये कार टेक्नोलॉजी और सुविधा का जबरदस्त तालमेल पेश करेगी।

सिंगल चार्ज में जबरदस्त रेंज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai Inster EV एक बार फुल चार्ज होने पर 335 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी मिलेगा, जिससे यह कार सिर्फ 30 मिनट में 10-80% तक चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा कहा जा रहा है कि इस कार में 42kWh और 49kWh की बैटरी के दो विकल्प होंगे।

क्या हो सकती है कीमत?

हालांकि Hyundai ने अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 12 लाख रुपये हो सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.