भारतीय मार्केट में Toyota ने अपनी कई बेहतरीन गाड़ियां पेश की हैं, जो हर सेगमेंट में उपलब्ध हैं। लोग भी Toyota की गाड़ियों को बेहद पसंद करते हैं। हालांकि कंपनी की सबसे दमदार और सबसे मजबूत SUV की बात की जाए तो Toyota Fortuner 2024 से बेहतर क्या ही हो सकता है। ये तगड़ी SUV मजबूती के साथ आती है, जिसमें फीचर्स भी बेहद खास हैं और लुक भी इसका बेहद झक्कास है। आइए सबसे पहले जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स होंगे शानदार और सुरक्षित
अगर बात करें Toyota Fortuner 2024 के फीचर्स की तो इस तगड़ी SUV में सुविधा के तौर पर 10.1-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। वहीं इस एसयूवी में एक 360-डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक और कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं।
ताकतवर इंजन
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Toyota Fortuner 2024 में 2.8-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 204 हॉर्सपावर की पावर और 500 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसके इंजन के साथ आपको 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। बता दें कि इस SUV में लगभग 10.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है और ये महज 10.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
कीमत
अगर आप भी Toyota Fortuner 2024 ख़रीदना चाहते हैं, तो जान लें कि भारतीय मार्केट में इस तगड़ी SUV की कीमत 32.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 48.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।