Tata Punch कंपनी द्वारा पेश की गई सबसे सफल मिनी SUV में से एक है। इस कार ने लुक से लेकर फीचर्स और बाकी हर मामलों में भी लोगों को खुश किया है। ऐसे में अब कंपनी ने अपनी इस कार का एक नया वेरिएंट मार्केट में लाने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Tata Punch 2025। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपडेट के दौरान कंपनी अपनी इस कार के फीचर्स से लेकर इंजन और बाकी कई बदलाव करने वाली है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
2025 में होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स की ओर से नई अपडेटेड Tata Punch 2025 अगले साल की शुरूआत में पेश की जानी है। इस नए वेरिएंट में बीएस6 फेज 2 नियमों के तहत ये बदलाव किए जाने हैं। साथ हीं इसके अपडेटेड मॉडल के साथ माइलेज में सुधार किया जाना है।
इंजन होगा शक्तशाली
रिपोर्ट्स की मानें तो Tata Punch 2025 में कंपनी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करने वाली है, जिसका साथ आपको डीजल और सीएनजी इंजन का भी विकल्प मिलेगा।
वहीं इस SUV का इंजन रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) और BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानकों को पूरा करने वाला हो सकता है।
इसके अलावा भी इस नए Tata Punch 2025 में आइडल स्टॉप स्टार्ट फीचर के साथ बेहतर माइलेज भी मिलने का दावा किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले इसका माइलेज 18.97 किमी/लीटर था, जो अब बढ़कर 20.10 किमी/लीटर हो जाएगा है।

फीचर्स होंगे स्टैंडर्ड
बात जहां तक नई Tata Punch 2025 के अविश्वसनीय विशेषताओं की है, तो इस नए वेरिएंट में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक, स्वचालित जलवायु नियंत्रण, आवाज पहचान, स्मार्ट कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो-फोल्डिंग पावर जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। वहीं इसमें क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स भी उपलब्ध होंगे। ऐसे में आप दमदार पावर और बेहतर माइलेज के साथ इस कार का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे।
दमदार सेफ्टी
आपको बता दें कि इस अपडेट के साथ सेगमेंट में पहली बार Tata Punch 2025 में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट और ब्रेक स्वे कंट्रोल की सुविधा मौजूद होगी।
इसके अलावा इसमें सेमी-डिजिटल कंसोल और 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata Punch 2025 ग्लोबल NCAP सेफ्टी चेक में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ आती है और फिलहाय यह देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है।