Realme के स्मार्टफोन की डिमांड सिर्फ भारतीय मार्केट हीं नहीं बल्कि दुनियाभर में है, जिसे पूरा करने के लिए कंपनी समय-समय पर अपने बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। ऐसा हीं एक बार फिर हुआ है, क्योंकि Realme ने चाइना मार्केट में अपना नया धांसू स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro लॉन्च कर दिया है, जो काफी बेहतरीन फीचर्स से लैस होकर आया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीने में इसे भारतीय मार्केट में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)
डिस्प्ले – Realme GT 7 Pro में कंपनी ने 6.78-इंच का 8T LTPO Samsung Eco2 1.5K OLED डिस्प्ले दिया दिया है, जिसपर Dolby Vision, HDR10+ सपोर्ट, 6000निट्स तक HDR ब्राइटनेस, 120 प्रतिशत DCI-P2 कलर गेमट, 450 PPI, 2000निट्स ग्लोबल मैक्सिमम ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की गई है।
प्रोसेसर – मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक में सक्षम बनाने के लिए Realme GT 7 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट की पेशकश की गई है, जिसके साथ बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्राइड 15 आधारित OriginOS कस्टम स्किन पर काम करता है।
कैमरा – शानदार फोटोग्राफी के लिए Realme GT 7 Pro में कंपनी ने बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का IMX906 प्राइमरी कैमरा, 50MP का IMX882 पेरिस्कोप लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा प्रदान किया है।
बैटरी – बता दें कि लंबे पावर बैकअप के तौर पर Realme GT 7 Pro में कंपनी ने 6,500mAh की सिलिकॉन-कार्बन नेगेटिव इलेक्ट्रोड बैटरी दी है, जिसके साथ इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
ग्लोबल मार्केट में Realme GT 7 Pro की कीमत
आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में Realme GT 7 Pro को मार्स ऑरेंज, स्टार ट्रेल टाइटेनियम और वाइट जैसे तीन रंगों में जबकि कुल 5 स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
- इस स्मार्टफोन का 12GB + 256GB मॉडल 3699 युआन यानी लगभग 43,800 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।
- इसका 16GB+256GB मॉडल 3899 युआन यानी लगभग 46,200 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
- इसके 12GB+512GB मॉडल की कीमत 3999 युआन यानी करीब 47,300 रुपये है।
- इसके 16GB+512GB मॉडल को 4299 युआन यानी तकरीबन 50,900 रुपये पर पेश किया गया है।
- अंत में इसका 16GB+1TB वैरियंट 4799 युआन यानी करीब 46,200 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।