भारत में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते कीमत को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार गर्म होते जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रिक बाइक्स, कार और स्कूटर तो शामिल है हीं, लेकिन इसके साथ ही अब इलेक्ट्रिक साइकिलों को भी लोग काफी पसंद करने लग गए हैं। तो इलेक्ट्रिक साइकिल को चाहनेवालों के लिए इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं Hero Lectro C3i 26 SS इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में, जो स्मार्टफोन के कीमत में आ जाती है, लेकिन खूबियों में इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
धांसू फीचर्स से है भरपूर
आपक बता दें कि Hero Lectro C3i 26 SS इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने कई दमदार और बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए हैं। ये इलेक्ट्रिक बाइक टीएफटी डिस्पले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रीडिंग मॉड, फास्ट चार्जर, एडजेस्टेबल सेट के साथ ip67 रेटिंग के साथ बैट्री पैक भी मिल जातासे लैस होकर आती है। वहीं इसमें पैडल की सुविधा भी मौजूद है, जिसे आप इसकी बैटरी समाप्त होने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।
देती है 40km तक की रेंज
परफॉर्मेंस के मामले में ये इलेक्ट्रिक साइकिल लोगों के दिल पर राज करती है। दरअसल, Hero Lectro C3i 26 SS इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने 36V/5.1Ah क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया है, जो इसे एक चार्ज में लगभग 35-40 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसमें 30kmph की टॉप स्पीड भी मिल जाती है। बता दें कि इसकी बैटरी पर आपको 2 साल की वैरेंटी भी दी जाती है और इसे चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है।
स्मार्टफोन की कीमत पर है उपलब्ध
Hero Lectro C3i 26 SS इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत को लेकर आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि ये इलेक्ट्रिक साइकिल स्मार्टफोन जितनी कीमत पर मिल जाती है। इसे भारतीय मार्केट में महज 29 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।