भारतीय मार्केट में लग्जरी लुक से लेकर बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ गई है, जिसे देखते हुए सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ में लगी हैं। ऐसी हीं एक कंपनी OnePlus भी है, जो अपने प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए काफी फेमस है। कंपनी ने बीते साल अपना धांसू स्मार्टफोन OnePlus 12R 5G लॉन्च किया था, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो ये सही समय है, क्योंकि OnePlus 12R 5G फिलहाल पूरे 8,000 रुपये तक कम कीमत पर मिल रहा है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
OnePlus 12R 5G की नई कीमत
- फिलहाल OnePlus 12R 5G के 16GB रैम +256 जीबी स्टोरेज और मिड 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज मॉडल्स पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया गया है। इसके साथ हीं इस स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट भी है, जिसके साथ कुल मिलाकर आप इस स्मार्टफोन के इन 2 मॉडल्स को 8,000 रुपये तक सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus 12R 5G का 16GB रैम +256 जीबी स्टोरेज मॉडल 45,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, जो अब डिस्काउंट के बाद 37,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
- वहीं इस स्मार्टफोन का 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज मॉडल 42,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत अब डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये हो गई है।
- वहीं बैंक डिस्काउंट और फोन डिस्काउंट के बावजूद आपको 27,700 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जो आपके पुराने स्मार्टफोन के कंडीशन पर निर्भर करता है।
OnePlus 12R 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – बता दें कि OnePlus 12R में 1,264×2,780 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6.78-इंच 1.5K डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस के लिए OnePlus 12R में क्वालकम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को मल्टीटास्किंग के साथ गेमिंग के लिए भी परफेक्ट बनाता है।
कैमरा – आपको बता दें कि OnePlus 12R में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP सोनी IMX890 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।
बैटरी – पावर बैकअप के तौर पर OnePlus 12R में लंबी चलने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।