Realme ने भारतीय मार्केट में अबतक कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो कम से कम कीमत में बेहतरीन से बेहतरीन फीचर्स से लैस होकर आते हैं। ऐसा हीं एक धांसू स्मार्टफोन है Realme 11 5G, जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को शुरूआत से हीं लोगों ने काफी पसंद किया है। इस बीच अब कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को फिलहाल 6,000 रुपये कम कीमत पर लॉन्च किया जा रहा है। वहीं इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज बेनेफिट और बैंक डिस्काउंट का फायदा भी पा सकते हैं।
Realme 11 5G की नई कीमत
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme 11 5G के 8GB रैम +256GB स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन फिलहाल ये स्मार्टफोन सिर्फ 13,999 रुपये में उपलब्ध है।
- वहीं इस स्मार्टफोन के 8GB रैम +128GB स्टोरेज मॉडल को 18,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया गया था, जो फिलहाल 5,700 रुपये का डिस्काउंट के साथ 13,299 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
- इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के साथ 5 प्रतिशत एक्स्ट्रा कैशबैक भी पा सकते हैं।
- अंत में आप अपने पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज के साथ इस स्मार्टफोन की खरीद पर 8,150 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन की एक्सचेंज वैल्यू फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
Realme 11 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – बता दें कि Realme 11 5G स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंच का IPS LCD डिस्पले देखने को मिल जाता है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass के प्रोटेक्शन के साथ आता है।
प्रोसेसर – Realme 11 5G स्मार्टफोन में बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस और गेमिंग के लिए MediaTek Dimensity 6100+ (5nm) का प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ये स्मार्टफोन Android V13 के साथ पेश किया गया है।
कैमरा – आपको बता दें कि Realme 11 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 108 MP + 2 MP सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जो बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव प्रदान करता है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी – Realme 11 5G स्मार्टफोन में लंबे पावर बैकअप के तौर पर 5,000mAH की बैटरी दी गई है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।