भारतीय मार्केट में क्रूजर बाइक्स की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। खासतौर पर युवा लोग बेस्ट से बेस्ट क्रूजर बाइक्स को खरीदना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी किफायती कीमत पर एक धांसू क्रूजर बाइक चाहते हैं, तो Jawa 42 Bobber आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकती है। ये दमदार बाइक कीमत में भी कम है और फीचर्स से लेकर लुक तक में बेहद शानदार है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स मिलते हैं बेहद शानदार
Jawa 42 Bobber के फीचर्स की बात करें अगर तो इस क्रूजर बाइक में आपको सुविधा के लिए आकर्षक रेट्रो लुक के साथ आरामदायक सीट, लो-स्लंग सीट, चौड़े हैंडलबार और टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक मिल जाता है। इसके साथ ही इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है, जो डुअल चैनल एबीएस से लैस है। इसके अलावा भी इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, नेविगेशन, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
इंजन और माइलेज
धांसू परफॉर्मेंस के लिए Jawa 42 Bobber में कंपनी ने 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया है, जो 29.51bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस क्रूजर बाइक में ट्रांसमिशन के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बता दें कि ये तगड़ी क्रूजर बाइक लगभग 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज प्रदान करती है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Jawa 42 Bobber एक बेहतरीन क्रूजर बाइक है, जिसे आप भारतीय मार्केट में महज 2.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से लेकर 2.30 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर खरीद सकते हैं।