Maruti की लगभग सभी गाड़ियों को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है, जिसमें से एक Maruti Suzuki Swift भी है। कंपनी ने अपनी इस कार में अब नए बदलाव करते हुए इसका 2024 वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो लुक से लेकर परफॉर्मेंस और फीचर्स तक के मामले में पहले से ज्यादा बेहद और ज्यादा दमदार है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
शानदार फीचर्स से है भरपूर
फीचर्स की बात की जाए अगर तो 2024 Maruti Suzuki Swift में कंपनी ने पहले की तुलना में ज्यादा दमदार और बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए हैं। इस कार में LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं। कार में सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस Apple, CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री जैसे नए और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
देती है पहले से बेहतर परफॉर्मेंस
आपको बता दें कि 2024 Maruti Suzuki Swift में कंपनी ने 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 90 PS पावर और 113 Nm टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा गया है। ये कार अपने इस दमदार इंजन के साथ लगभग 24kmpl तक का धांसू माइलेज प्रदान करती है।
कितनी है कीमत?
अगर आप इस धांसू कार को खरीदना चाहते हैं, तो जान लें कि भारतीय मार्केट में आप Maruti Suzuki Swift को आप 6.49 लाख रुपये (एक्सशोरुम) से लेकर 9.59 लाख रुपये (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर खरीद सकते हैं।