Infinix कंपनी ने भी अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के जरिए दुनियाभर में लोगों के दिलों पर राज करती है। कंपनी ने एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस बीच अब हाल ही में कंपनी ने अपना एक और धांसू स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Infinix Zero Flip। इस स्मार्टफोन का इंतजार लोगों को काफी लंबे समय से था, जो अब आखिरकार समाप्त हो गया है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Infinix Zero Flip के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)
डिस्प्ले – आपको बता दें कि Infinix Zero Flip में कंपनी ने 6.9-इंच का LTPO AMOLED FHD+ इंटरनल डिस्प्ले प्रदान किया है, जिसपर 1080×2640 का पिक्सल रिजॉल्यूशन,120Hz रिफ्रेश रेट, 1400निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिल जाता है।
वहीं इसके आउटर डिस्प्ले पर 3.64-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1056×1066 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1100निट्स पीक ब्राइटनेस और 1920Hz PWM डिमिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ हीं इस स्क्रीन पर सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मौजूद है।
प्रोसेसर – बेहतरीन प्रोसेसिंग के लिए Infinix Zero Flip में कंपनी ने 6Nm फेब्रीकेशन पर बने MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट की पेशकश की है, जो 2.6 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। वहीं ये स्मार्टफोन Android 14 आधारित XOS 14.5 पर काम करता है, जिसके साथ 2 OS अपग्रेड और 3 साल सुरक्षा अपडेट भी दिया गया है।
कैमरा – Infinix Zero Flip में कंपनी ने बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50MP का सैमसंग GN5 प्राइमरी लेंस और 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। वहीं इस स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर 50MP सैमसंग JN1, ऑटोफोकस लेंस दिया गया है, जो शानदार सेल्फी लेने में सक्षम है।
बैटरी – बता दें कि लंबे पावरबैकअप के लिए कंपनी ने Infinix Zero Flip में 4,720mAh के बैटरी की पेशकश की है, जिसके साथ तेजी से चार्ज करने के लिए 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग भी उपलब्ध है।
Infinix Zero Flip की कीमत
आपको बता दें कि Infinix Zero Flip के 8GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में 600 डॉलर यानी की करीब 50,100 रुपये की कीमत पर लाया गया है।