Suzuki कंपनी ना सिर्फ अपनी बाइक्स के लिए फेमस है, बल्कि कंपनी के स्कूटर भी काफी पसंद किए जाते हैं। Suzuki ने अबतक कई बेहतरीन स्कूटरों को मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें से एक Suzuki Avenis भी है। ये बेहतरीन स्कूटर 1 लाख से कम कीमत में एक बेहतरीन विकल्प बनती है, जिसका माइलेज भी शानदार है और माइलेज भी दमदार देती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
धांसू फीचर्स से लैस है Suzuki Avenis
Suzuki Avenis के फीचर्स की बात करें अगर तो ये बेहतरीन स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट ओर रियर मेड डबल चैन एबीएस डिस्क ब्रेक, कंफर्टेबल सेट, डिजिटल ऑडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी तो लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ईटीए अपडेट, स्टोरेज के लिए फ्रंट रैक, यूएसबी सॉकेट के साथ फ्रंट बॉक्स, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले, स्पीड एक्सीडिंग अलर्ट, लॉन्ग फ्लोरबोर्ड, साइड स्टैंड इंटरलॉक, अनूठी ऐप विशेषताएं – बड़े और बोल्ड टीबीटी नेविगेशन आइकन, शॉर्ट डिस्टेंस इंडिकेटर बार, अंतिम पार्क की गई लोकेशन जैसे फीचर्स से लैस होकर आती है।

इंजन और माइलेज
आपको बता दें कि Suzuki Avenis में कंपनी ने 124.3 cc के 4- स्ट्रोक, 1-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 6750 rpm पर 8.7 PS की अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 10 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस स्कूटर में आपको लगभग 55KMPL तक का धांसू माइलेज भी देखने को मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Suzuki Avenis स्कूटर को भारतीय मार्केट में 92,000 रुपए (एक्सशोरुम) से लेकर 92,800 रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है।