क्या आप 10 लाख रुपए से कम बजट में एक बेहतरीन SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको एक बार Kia Sonet पर नजर जरुर डालनी चाहिए। दरअसल, ये पावरफुल SUV काफी आधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस होने के साथ-साथ काफी पावरफुल इंजन के साथ भी आती है। साथ हीं इसका लुक भी बेहद शानदार है, जिसे लोग भी काफी पसंद करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
मिलते हैं बेहद हीं शानदार फीचर्स
Kia Sonet के फीचर्स की बात की जाए अगर तो इस पावरफुल एसयूवी में लोगों की सुविधा के लिए आपको एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार तकनीक, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।

शक्तिशाली इंजन का भी है सपोर्ट
धांसू परफॉर्मेंस के लिए Kia Sonet में कंपनी ने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन जैसे 3 पावरफुल इंजनों के विकल्प दिए हैं। इसमें 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 83hp की पावर जेनरेट करता है। ये इंजन एकमात्र 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
वहीं दूसरे ऑप्शन में आपको 1.0-लीटर 3 सिलिंडर युक्त टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसका आउटपुट 120Hp का है। इसके साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के लिए भी मिलता है। इसके अलावा इसके अंत में 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो iMT क्लचलेस मैनुअल, और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में आप Kia Sonet के बेस मॉडल को महज 8 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.75 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।