Ducati कंपनी दुनियाभर के मार्केट में एक के बाद अपनी सुपरबाइक्स लॉन्च करने में लगी हुई है, जिसने कई कंपनियों की लोकप्रियता को खतरे में डाल दिया है। कंपनी की ऐसी ही एक बेहतरीन बाइक है Ducati Scrambler 800, जिसका ना सिर्फ लुक किलर है, बल्कि फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में बेहद ही शानदार है। ऐसे में लग्जरी बाइक्स के दीवानों के लिए ये लग्जरी क्रूजर बाइक काफी शानदार विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स देख हो जाएंगे फैन
Ducati Scrambler 800 के फीचर्स की बात की जाए अगर तो ये लग्जरी क्रूजर बाइक मार्केट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, कॉल/एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्रैक्शन अलर्ट, पावर मोड्स, राइडिंग मोड्स और सर्विस ड्यू इंडिकेटर के साथ और भी कई झक्कास फीचर्स मिल जाते हैं।

बेहद शक्तिशाली इंजन से है लैस
इंजन की बात की जाए अगर तो Ducati Scrambler 800 में कंपनी ने 803cc के एल-ट्विन, डेस्मोड्रोमिक वितरण, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 8,250 rpm पर 74.01 PS की अधिकतम पावर और 7000 rpm पर 65.2 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसमें बेहतर कंट्रोल के लिए स्पेस इमेज हाइड्रोलिक रूप से नियंत्रित स्लिपर और सेल्फ-सर्वो वेट मल्टीप्लेट क्लच मौजूद है। इसके अलावा ये बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होकर आती है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए अगर तो Ducati Scrambler 800 की कीमत भारतीय मार्केट में 10.39 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 12 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।