भारतीय मार्केट में कई ऐसी बाइक्स हैं, जो ना सिर्फ अपने बेहतरीन लुक के लिए जानी जाती हैं, बल्कि फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में भी लोगों को काफी पसंद आती हैं। ऐसे में एडवेंचर के दीवानों के लिए ऐसी ही एक बाइक है Moto Guzzi V85 TT, जो लोगों के लिए काफी बेहतर ऑप्शन बनने वाली है। तो आइए जानते हैं इस धांसू बाइक के बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स मिलते हैं बेहद खास
Moto Guzzi V85 TT के फीचर्स की बात करें अगर तो ये धांसू क्रूजर बाइक मार्केट में 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पांच राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और फुल LED लाइटिंग पैकेज से भी लैस होकर आती हैं।

शक्तिशाली इंजन से भी है लैस
इंजन की बात करें अगर तो Moto Guzzi V85 TT क्रूजर बाइक मार्केट में 853 सीसी, ट्रांसवर्स वी-ट्विन, टू-वाल्व इंजन से लैस होकर आती है, जो 7,500 आरपीएम पर 75 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 5000rpm पर 82Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस बाइक में आपको ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
अगर आप एक बेहतरीन लग्जरी क्रूजर बाइक खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो Moto Guzzi V85 TT क्रूजर बाइक आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकती है। इस क्रूजर बाइक को आप भारतीय मार्केट में 15.40 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।