भारतीय मार्केट में युवा लोग स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में QJ Motors ने युवाओं की इस पसंद का ध्यान रखते हुए अपनी धांसू बाइक QJ Motor SRK 400 को मार्केट में उतार दिया है, जो झक्कास लुक के साथ तो आती ही है, साथ हीं इसमें फीचर्स और सुविधाएं भी बेहद कमाल के मिल जाते हैं। ऐसे में ये बाइक Kawasaki Ninja 300 की तुलना में काफी शानदार विकल्प हो सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स दिए गए हैं बेहद खास
QJ Motor SRK 400 के फीचर्स की बात करें अगर तो ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, वन टच सेल्फ स्टार्ट, एलइडी डिस्पले, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, अलार्म, टाइमर घड़ी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप कनेक्टिविटी, साइड इंडिकेटर, साइड मिरर, बेकलाइट और साइड स्टैंड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

इंजन और माइलेज
आपको बता दें कि QJ Motor SRK 400 में 400cc का इनलाइन ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन, 4 स्ट्रोक 8 वाल्व, DOHC bs6 इंजन मिलता है, जो 40.34 bhp की शक्ति और 37 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, क्यूजे मोटर SRK 400 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है। बता दें कि ये धांसू बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन और वेट क्ल्च से लैस होकर आती है और 20.6 kmpl का शानदार माइलेज भी देती है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए अगर तो भारतीय मार्केट में आप QJ Motor SRK 400 बाइक को 3.59 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 3.69 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।