भारतीय मार्केट में Royal Enfield जैसी लुक वाली बाइक्स की दीवानगी युवाओं के बीच खूब देखने को मिलती है, लेकिन बाकी कंपनियां भी अब Bullet को टक्कर देने के लिए कई बेहतरीन बाइक्स को लॉन्च करने में लगी है। ऐसी ही एक कंपनी Kawasaki भी है, जो जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी रेट्रो लुक वाली क्रूजर बाइक को लॉन्च करने की प्लानिंग में है, जिसका नाम है Kawasaki W230। ये बाइक जल्द हीं भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है, जो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स मिलेंगे बेहद ही शानदार
रिपोर्ट्स की मानें तो Kawasaki W230 में आपको काफी आधुनिक और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये धांसू क्रूजर बाइक गोल एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इनसेट के साथ ट्विन एनालॉग कंसोल, और हेडलाइट बेज़ेल, मटर-शूटर एग्जॉस्ट, हैंडलबार, और कई अन्य शानदार फीचर्स से लैस होकर आ सकती है। वहीं इसमें गैटरेड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क भी मौजूद हैं।

इंजन और माइलेज
Kawasaki W230 में कंपनी ने 233cc की क्षमता वाला सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया है, लेकिन ये कितना पावर आउटपुट और टॉर्क पैदा करता है, इसकी जानकारी अबतक सामने नहीं आई है। हालांकि रिपोर्ट्स का कहना है की ये धांसू बाइक छह-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी।
कितनी हो सकती है कीमत?
रिपोर्ट्स का कहना है कि Kawasaki W230 को 1.30 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से लेकर 1.50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है।