Suzuki की बाइक्स को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने कई सुपरबाइक्स भी लॉन्च की हैं, जिसमें से एक नाम Suzuki Hayabusa का भी है। इस सुपरबाइक का लुक ऐसा है, जो पहली नजर में ही किसी को भी दीवाना कर देगा।
साथ हीं ये बाइक फीचर्स के मामले में भी कई बाइक्स की हवा टाइट कर देती है। ऐसे में अगर आप भी एक सुपरबाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो लुक, कीमत से लेकर सुविधाओं तक में टॉप क्लास हो, तो ये बाइक आपके लिए परफेक्ट बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स हैं बेहद शानदार
Suzuki Hayabusa के फीचर्स की बात की जाए अगर तो ये धांसू सुपरबाइक कई आधुनिक और एडवांस सुविधाओं से लैस होकर आती है, जिसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी (कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन), रिवर्स मोड (कंपनी द्वारा आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा), एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (सुजुकी ड्राइव मोड सेलेक्टर – S-DMS), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) डुअल ABS, इंजन किल स्विच, गियर इंडिकेटर,फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर, फ्यूल गेज, लो बैटरी इंडिकेटर, पास लाइट जैस फीचर्स शामिल हैं।

इंजन और माइलेज
आपको बता दें कि Suzuki Hayabusa में 1340cc के इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 190 बीएचपी की अधिकतम पावर और 142 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। वहीं इसके साथ आपको ट्रांसमिशन के तौर पर 6-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में ब्रेम्बो स्टायलेमा का 4-पिस्टन ट्विन डिस्क और रियर में निसिन का सिंगल पिस्टन डिस्क मिलता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए अगर तो भारतीय मार्केट में Suzuki Hayabusa को आप भारतीय मार्केट में महज 16.90 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.70 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।