भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल का क्रेज कुछ इस तरह से बढ़ गया है कि आए दिन मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक नई और दमदार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होते ही रह रहे हैं। इस बीच अब Revolt ने भारतीय मार्केट में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 को लॉन्च कर दिया है, जो कम कीमत में लोगों के लिए काफी शानदार विकल्प बन गई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स हैं स्मार्ट
फीचर्स की बात करें अगर तो Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सुविधा के लिए तीन राइडिंग मोड मिलते हैं, जिसमें ईको, नॉर्मल, और स्पोर्ट मोड शामिल हैं। वहीं इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, कंप्लीट बाइक डायग्नोस्टिक, बैटरी स्टेटस, राइड स्टैटिस्टिक्स, और नज़दीकी रिवॉल्ट स्विच स्टेशन की जानकारी देने वाला फ़ीचर, रिमोट स्मार्ट सपोर्ट, रियल टाइम इंफ़ॉर्मेशन, जियो फ़ेंसिंग, ओटीए अपडेट सपोर्ट, और बाइक लोकेटर जैसे फ़ीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा इस बाइक के साथ आपको MyRevolt नाम का एक स्मार्टफ़ोन ऐप मिलता है, जिससे जियो-फ़ेंसिंग, बाइक डायग्नोस्टिक्स, बैटरी स्थिति, अनुकूलित ध्वनियों का चयन, और ड्राइविंग और माइलेज का ऐतिहासिक डेटा देखा जा सकता है।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में 72V, 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो सिंगल चार्ज में लगभग 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है। साथ ही इसकी बैटरी पर आपको 5 साल या फिर 75,000 Km तक की बैटरी वॉरेंटी मिल जाती है। वहीं ये बाइक महज 3 घंटे में 0 से 75% तक चार्ज हो जाती है और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय मार्केट में महज 1.34 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। ऐसे में इस कीमत पर ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।