भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग इतनी तेजी से बढ़ती जा रही है कि सभी कंपनियां धड़ल्ले से अपनी बेहतरीन से बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को मार्केट में लॉन्च करने में लग गई हैं। इस बीच अब Liger Mobility ने दुनिया की पहली सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Liger X। रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्कूटर को इस साल नवंबर 2024 तक मार्केट में उतारा जा सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स मिलेंगे बेहद कमाल
Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ एलईडी हैंड लैंप और एलइडी डीआरएल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिपमीटर, लो बैटरी इंडिकेटर के साथ और भी कई दमदार फीचर्स दिए जाने वाले हैं।
बैटरी और रेंज
रिपोर्ट्स की मानें तो Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल Li-on बैटरी दी जाने वाली है, जो सिंगल चार्ज में इस स्कूटर को लगभग 100 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी। वहीं इसमें मजबूत हब मोटर भी मौजूद होगा, जो अतिरिक्त पावर के साथ इस स्कूटर को 65 km/Hr की टॉप स्पीड प्रदान करेगा।
कितनी होगी कीमत?
फिलहाल कंपनी ने Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे लगभग 90,000 रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है।