कम कीमत में चाहिए प्रीमियम सेडान…Honda City है बेस्ट ऑप्शन, लग्जरी है लुक और कीमत सिर्फ इतनी

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Honda कंपनी भारतीय मार्केट में एक जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसपर ग्राहक भी आंखें बंद करके भरोसा करते हैं। ये कंपनी अपनी मजबूत और सॉलिड बॉडी वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। ऐसे में अगर आप एक बेहतरीन सेडान कार को खरीदना चाहते हैं, तो Honda City आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

फीचर्स मिलते हैं बेहद शानदार

Honda City के फीचर्स की बात करें अगर तो इस बेहतरीन सेडान में आपको ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, पावर विंडोस फ्रंट, रिमोट ट्रंक ओपनर, पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक लाइट, रियर सीट हेडरेस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हीटर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, रियर रीडिंग लैंप, अलॉय व्हील्स, वैनिटी मिरर, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई और भी फीचर्स मिल जाते हैं।

इसके साथ ही इसके 17.7 सेमी वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ बिल्ट-इन सैटेलाइट नेविगेशन, लाइव ट्रैफिक सपोर्ट, USB वाई-फाई रिसीवर और वॉयस कमांड्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

इंजन और माइलेज

बता दें कि Honda City में आपको बीएस6 मानक वाला फोर सिलेंडर 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 118 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। बता दें कि इसमें ट्रांसमिशन के लिए आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है। माइलेज की बात करें अगर तो इस बेहतरीन सेडान में आपको 18-27kmpl तक का धांसू माइलेज भी मिल जाता है।

क्या है कीमत?

बता दें कि भारतीय मार्केट में Honda City की कीमत 12.08 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16.35 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.