Samsung कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना M सीरीज का अगला स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Samsung Galaxy M35 5G। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के ट्रेलर के साथ इसकी लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है।
बता दें कि ये स्मार्टफोन 17 जुलाई को भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा, जिसमें धांसू कैमरा और तगड़े प्रोसेसर के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलेगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

Samsung Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)
प्रोसेसर – स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग का ही Exynos 1380 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। बता दें कि ये स्मार्टफोन ड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है, जो One UI 6.1 पर काम करता है।
डिस्प्ले – Samsung Galaxy M35 5G में 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है, जो Super AMOLED पर बनी है। पंच होल स्टाइल वाली इस स्क्रीन पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits ब्राइटनेट मिल जाती है।
कैमरा – बता दें कि शानदार फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M35 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जो 50MP OIS मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2MP मेक्रो सेंसर से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 13MP का धांसू सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy M35 5G को 6,000mAh की बैटरी से लैस रखा गया है, जो 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।