भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज कुछ इस तरह से बढ़ता जा रहा है कि लोग धड़ाधड़ इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदने में लगे हुए हैं। ऐसे में अगर आप भी पेट्रोल की कीमतों से परेशान होकर एक धांसू इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो Matter Aera आपके लिए सबसे शानदार विकल्प हो सकती है। ये एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक है, जिसमें फीचर्स भी भरपूर हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

फीचर्स हैं काफी खास
फीचर्स की बात करें अगर तो Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक में सुविधा के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टेकोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, रिप्लाई, म्यूजिक, ‘कीलेस’ ड्राइव, स्टोरेज कैपिसिटी, 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, एक्सीडेंट डिटेक्शन, डुअल डिस्क ब्रेक, जियो-फेंसिंग, कॉलिंग, डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज
Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 5 Kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो एक चार्ज में लगभग 150 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसमें अतिरिक्त पावर के लिए 2000 वोल्ट का बीएलडीसी तकनीक वाल इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है। बता दें कि ये इलेक्ट्रिक बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक को आप भारतीय मार्केट में महज 1.74 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.84 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।