भारतीय मार्केट में लग्जरी गाड़ियों की डिमांड भी काफी ज्यादा है और लग्जरी में भी अगर हो EV तो सोने पर सुहागा हो जाए। तो BMW i7 EV इस स्टेज पर उतरने वाली सबसे बेस्ट ऑप्शन है। सबसे पहले तो इस इलेक्ट्रिक कार को लग्जरी लुक ही आपको दीवाना बना देगा। उसमें भी इसके फीचर्स और भी शानदार हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

BMW i7 EV के फीचर्स हैं शानदार
फीचर्स की बात करें अगर तो BMW i7 EV में आपको एक से बढ़कर एक ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, लेदर की अपहोल्स्ट्री वाली कम्फर्ट सीट्स, हारमन कार्डन का प्रीमियम साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एंबियंट लाइटिंग, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जिसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
मिलती है 600km से ज्यादा की रेंज
BMW i7 EV में 101.7 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ Dual Electric Motors का इस्तेमाल किया गया है, जिसका पावर आउटपुट का है 536.4 bhp का है। ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 625km तक की रेंज कवर कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 239 किमी प्रति घंटा की है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार महज 4.7 सेकंड में 0-100 तक की रफ्तार पकड़ सकती है।

कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो BMW i7 EV को भारतीय मार्केट में महज 2.03 करोड़ रुपए की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.50 करोड़ रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच गई है।