Yamaha कंपनी भारत में टू व्हीलर्स का बेताज बादशाह है। बाइक्स हो या स्कूटर…Yamaha ने हर एक सेगमेंट में ग्राहकों के दिल पर राज कर रखा है। कंपनी की ऐसी ही स्कूटर है Yamaha Aerox 155, जो अपने स्टाइलिश लुक के कारण लोगों की फेवरेट बनी हुई है। साथ ही ये किफायती कीमत में मिल भी जाती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

फीचर्स हैं दमदार
Yamaha Aerox 155 के फीचर्स की बात करें अगर तो इस धांसू स्कूटर में आपको डिस्क फ़्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ़्रंट फ़ोर्क्स, सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक अप फ़्रंट, 14-इंच के अलॉय व्हील, LED DRLs के साथ ट्विन-पॉड, LED हेडलाइट्स, LED टेल लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और एक्सटर्नल फ़्यूल कैप जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा भी इसमें USB चार्जिंग सॉकेट, 25-लीटर अंडर सीट स्टोरेज, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ऑटोमैटिक, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, साइलेंट स्टार्ट मोटर और 12V पावर सॉकेट जैसी सुविधांए मौजूद हैं।
इंजन है पावरफुल
बता दें कि Yamaha Aerox 155 में कंपनी ने 155cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व, फ़्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया है, जो 15bhp की पावर और 13.9Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स भी दिया गया है। वहीं इस स्कूटर में आपको लगभग 48.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।

क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Yamaha Aerox 155 को भारतीय मार्केट में महज 1.48 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.51 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।