Toyota की गाड़ियों का भारतीय मार्केट में हमेशा से ही काफी बोलबाला रहा है। कंपनी द्वारा पेश की गई गाड़ियों को लोग भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। SUV सेगमेंट में तो टोयोटा ने अपना दबदबा कायम कर ही रखा है। हालांकि सेडान सेगमेंट में भी Toyota की गाड़ियों का कोई मुकाबला नहीं है।
कंपनी की ऐसी ही एक कार है Toyota Camry, जो फिलहाल लोगों के दिल पर राज कर रही है। ये सेडान कार बेहद ही लग्जरी लुक के साथ आती है, जिसमें फीचर्स भी प्रीमियम मिलते हैं और इसका परफॉर्मेंस भी बेहद शानदार है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

एडवांस फीचर्स से लैस है Toyota Camry
फीचर्स की बात करें अगर तो Toyota Camry में आपको 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है। वहीं इसके टॉप ट्रिम्स में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 12.3-इंच डिस्प्ले दिया गया है। बता दें कि इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में वायरलेस चार्जिंग पैड के अलावा वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
वहीं सुरक्षा के लिए इस प्रीमियम सेडान में फ्रंट क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, लेन-चेंज असिस्ट, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर और स्वचालित ब्रेकिंग के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। बता दें कि ये लग्जरी कार 4 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग के साथ आती है।
इंजन और माइलेज
Toyota Camry को भारतीय मार्केट में फिलहाल सिंगल इंजन ऑप्शन में ही लॉन्च किया गया है। इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मौजूद है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। 2487 cc की क्षमता वाला ये इंजन 175.67 bhp की अधिकतम पावर और 221 Nm पीक टॉर्क आउटपुट प्रदान करता है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसमें E-CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Toyota Camry को 46.17 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।