भारतीय मार्केट में आज के समय में हर वर्ग के लोग पेट्रोल और डीजल की महंगाई के कारण सस्ती से सस्ती इलेक्ट्रिक स्कटूरों को खरीदना चाहते हैं। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल मार्केट में उपलब्ध है, जिसका नाम है Zelio Gracy i।
इस लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कमाल के फीचर्स और साथ ही काफी दमदार ड्राइविंग रेंज भी मिल जाती है। कम कीमत होने की वजह से इसे गरीब वर्ग के लोग भी आसानी से अपना बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

शानदार फीचर्स से लैस है Zelio Gracy i
फीचर्स की बात करें अगर तो Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको USB पोर्ट, अलॉय व्हील्स, पार्किंग गियर, DRL, हाइड्रॉलिक सस्पेंशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, सेंटर लॉक सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, स्प्लिट सीट, फेयरिंग पर टर्न इंडिकेटर्स, अलॉय व्हील्स और शार्प-लुकिंग ट्विन हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.34 Kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में इसे 80 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसमें BLDC मोटर भी दिया गया है, जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार रफ्तार प्राप्त करती है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 9-10 घंटे का समय लगता है।

7 वेरिएंट्स में है उपलब्ध
Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 वैरिएंट के साथ आता है, जिसमें Zelio Gracyi 28 Ah 48V, Zelio Gracyi 32 Ah 60V, Zelio Gracyi 28 Ah 60V, Zelio Gracyi 32 Ah 72V, Zelio Gracyi 38 Ah 60V, Zelio Gracyi 38 Ah 72V, Zelio Gracyi 30 Ah 60V शामिल हैं। सबसे टॉप वैरिएंट Zelio Gracy i 30 Ah 60V है जिसकी कीमत 82,273 रुपये है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में 56,825 रुपए से लेकर 82,273 रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है।