Pure EV कंपनी ने बीते कुछ सालों में ही भारतीय मार्केट में अपना काफी अच्छा नाम बना लिया है। कंपनी ने अबतक कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है, जो लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में सबसे बेस्ट हैं। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है Pure EV Epluto 7G, जो कम कीमत में आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प बनने वाला है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स हैं बेहद शानदार
Pure EV Epluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद ही शानदार फीचर्स से लैस किया गया है, जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, रिमोट अनलॉक, फॉग लाइट और डिजिटल इंडिकेटर जैसे धांसू फीचर्स शामिल हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Pure EV Epluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में लगभग 120 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। वहीं इसमें 1500 वोल्ट का बीएलडीसी मोटर भी मिलता है, जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर दौड़ सकता है। बता दें कि इस स्कूटर को चार्ज करने में महज 4 घंटे का समय लगता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए अगर तो भारतीय मार्केट में Pure EV Epluto 7G Electric Scooter की शुरूआती कीमत महज 89,961 रुपए (एक्स शोरुम) है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.15 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक जाती है।