अगर आप कम बजट होने के बावजूद अपने गर्लफ्रेंड को एक बेहतरीन सेकेंड हैंड स्कूटर देने की प्लानिंग कर रहे हैं तो TVS Scooty Pep का एक सेकेंड हैंड मॉडल फिलहाल मार्केट में उपलब्ध है, जो आपको 10 हजार से भी कम कीमत में मिल जाने वाला है। तो आइए जानते हैं इस धांसू डील के बारे में सारी डिटेल्स –

कहां से खरीदें?
दरअसल, Bikedekho.com की वेसबाइट के यूज्ड सेक्शन में फिलहाल साल 2008 मॉडल TVS Scooty Pep को सेलिंग के लिए लिस्ट किया गया है, जो दिखने में भी काफी अच्छी कंडीशन में लग रही है।
ये एक 1st Owner स्कूटर है, जिसे अबतक कुल 27,000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। बता दें कि इसके लिए महज 8 हजार रुपए की मांग की गई है। ऐसे में आप Bikedekho.com की वेसबाइट के यूज्ड सेक्शन में जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और साथ ही इसे खरीद भी सकते हैं।
TVS Scooty Pep का इंजन और माइलेज
बता दें कि TVS Scooty Pep में 87.8 cc का दमदार इंजन मिलता है, जो 5PS की पावर और 5.8 एनएम का आउटपुट पैदा करता है। माइलेज की बात करें अगर तो ये स्कूटर लगभग 52kmpl तक का माइलेज देती है।