फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Renault भारतीय मार्केट में काफी लोकप्रिय है। इस कंपनी ने मार्केट में कई बेहतरीन गाड़ियां पेश की हैं, जिसे लोग भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं अब कंपनी इसी कड़ी में अपनी नई SUV को मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है, जिसका नाम है Renault Arkana।
ये SUV बेहद ही स्टैंडर्ड लुक के साथ आएगी, जिसमें फीचर्स भरपूर होंगे और साथ ही इसका इंजन भी काफी पावरफुल मिलने की संभावना है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

मिलेंगे ढेरों आधुनिक फीचर्स
बता दें कि Renault Arkana में आपको सुविधा के लिए कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस धांसू कार में आपको वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और ब्रांडेड फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही इसमें ग्राहकों की सुरक्षा के लिए भी कई फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है।
इंजन मिलेगा पावरफुल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Renault Arkana में कंपनी द्वारा पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों का विकल्प दिया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर ब्लू DCI इंजन दिया जा सकता है, जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा। जानकारी की मानें तो इसके पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी ने Renault Arkana की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें अगर तो इस धांसू कार को लगभग 12 लाख से 20 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।