Tata Motors ने भारत में अब इलेक्ट्रिक मार्केट में भी अपना दबदबा जमाना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अबतक कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में पेश की हैं, जिसमें से एक Tata Tiago EV भी है।
ये कार लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में काफी शानदार है और साथ ही ये कार रेंज भी काफी बेहतरीन प्रदान करती है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

दमदार फीचर्स से है भरपूर
बता दें कि Tata Tiago EV में सुविधा के तौर पर कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसके अलावा सुरक्षा के लिए आपको इस धांसू इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
देती है 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
बता दें कि Tata Tiago EV में 2 पावरफुल बैटरी का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। इसमें पहले नंबर पर 19.2 Kwh की बैटरी पैक है, जिसके साथ आपको 61PS की पावर और 104Nm का पिक टॉर्क मिल जाता है। इसके साथ ही इस बैटरी के साथ ये कार लगभग 250km तक की रेंज प्रदान करती है।

वहीं दूसरे ऑप्शन में आपको 24 Kwh का बैटरी पैक मिलता है, जो 75PS की पावर तथा 114Nm का टॉर्क पैदा करता है और इस बैटरी ऑप्शन के साथ आपको लगभग 315 किलोमीटर तक की धांसू रेंज देखने को मिल जाती है।
कितनी है कीमत?
अगर आप Tata Tiago EV को खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि भारतीय मार्केट में इस धांसू इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.99 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट को आप 11.89 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।