Tata ने जब से भारत में अपनी बेहतरीन एसयूवी Tata Altroz को लॉन्च किया है, तभी से इसने लोगों के दिल पर राज करना शुरू कर दिया है। फीचर्स हो लुक हो या फिर धांसू माइलेज…इस कार ने हर तरह से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है।
खास बात तो यह है कि इसकी कीमत भी काफी किफायती है और ये बेहद स्टैंडर्ड लुक इसे लोगों के लिए और भी खास बनाता है। ऐसे में अगर आप भी एक SUV खरीदना चाहते हैं, तो एक बार इसपर भी नजर जरुर डाल लेनी चाहिए। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
बेहद किफायती कीमत पर है उपलब्ध
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Tata Altroz की कीमत महज 6.65 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.80 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।
फीचर्स मिलते हैं बेहद एडवांस
बता दें कि Tata Altroz को कंपनी द्वारा कई बेहतरीन फीचर्स से लैस रखा गया है, जो ग्राहकों को सुविधा देती हैं। इसमें आपको 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट व रियर पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लैदर सीटें, लैदर स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल हेडलाइट्स, फ्रंट व रियर फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर, अलॉय व्हील्स, और पावर एंटीना जैसे आधुनिक और एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।
सेफ्टी फीचर्स भी है बेहद शानदार
Tata Altroz 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। इस कार में आपको ग्राहकों की सुरक्षा के तौर पर रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक स्वे कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।
मिलते हैं बेहद पावरफुल इंजन
Tata Altroz में ग्राहकों को 3 बेहद पावरफुल इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते हैं, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। इन तीनों इंजन विकल्पों में आपको 72.41 – 108.48 bhp की मैक्सिम पावर और 200 Nm – 113 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देखने को मिल जाता है।
वहीं माइलेज की बात करें अगर तो इस कार में आपको 18.05 – 23.64 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देखने को मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
बता दें कि भारतीय मार्केट में Tata Altroz की कीमत 6.65 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.80 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है। ऐसे में ये कार किफायती कीमत में आपके लिए काफी बेहतरीन विकल्प बनने योग्य है।